देहरादून। खेल महाकुंभ-2018 के अन्तर्गत युवा कल्याण, शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज विभाग के समन्वय से आयोजित अण्डर-14,17,19 बालक/बालिका एवं 15-25 (वर्षीय) महिला जनपद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 27 दिसम्बर 2018 से 07 जनवरी 2019 तक पवेलियन /परेड ग्राउण्ड, देहरादून में किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन 27 दिसम्बर 2018 को अपरान्ह 12 बजे किया जायेगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 विधायक राजपुर खजाना दास, विशिष्ट अतिथि धीरेन्द्र पंवार विशेष कार्यधिकारी मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड प्रतिभाग करेंगे।