कांग्रेस अध्यक्ष ने किया बाॅलीबाॅल टर्नामेंट का उद्घाटन
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज आंडिनेंश फैक्ट्री ग्राउण्ड में वीरचक्र करगिल शहीद कश्मीर सिंह पटवाल स्मृति में आयोजित प्रथम बाॅलीबाॅल टर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लगातार किये जाने चाहिए जिससे देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों को याद किया जा सके। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावनाओं से खेला जाना चाहिए।
प्रीतम सिंह कहा कि उत्तराखण्ड के नौजवानों ने केवल देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी खेल के क्षेत्र में देश नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नही है परन्तु उन प्रतिभाओं को जागरूग करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख प्रभुलाल बहुगुणा द्वारा की गई। इस अवसर पर लालचन्द्र शर्मा, राजेन्द्र शाह, गिरीश पुनेड़ा, नवीन पयाल, अश्विनी बहुगुणा आदि नेतागण उपस्थित थे।