देहरादून। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताएं 8 जनवरी से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में शुरू होंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। यह जानकारी खेलमंत्री अरविंद पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि विजेता को चौपहिया वाहन प्रदान की जाएगी। फुटबाल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले गोलकीपर को बाईक दी जाएगी। खिलाडियों को प्रेक्टिस के लिए फुटबाल किट प्रदान की जाएगी। विशेष खिलाड़ियों को बनने वाले फुटबाल एकेडमी के लिए चयन किया जाएगा। उनका कहना था कि खेल महाकुंभ का उद्देश्य गांव के दुर्गम क्षेत्र के बचों को उचित प्लेटफार्म देने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि अभाव में रहने वाले बच्चों को तराशा जा रहा है।
राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं
आठ-10 जनवरी को एथलेटिक्स, 12 से 14 को कबड्डी, 16 से 18 को खो-खो, 20 से 23 जनवरी को फुटबाल, 27 से 29 बैडमिंटन, टेबल टेनिस व कुश्ती, 2 से 4 फरवरी को जूडो हैंडबॉल, 6 से 8 फरवरी को वालीबॉल, 10 से 12 फरवरी को ताईक्वांडो व बॉक्सिंग, 15 व 18 फरवरी महिला वर्ग और 19 से 21 फरवरी तक दिव्यांगों की एथलेटिक्स व बैडमिंटन प्रतियोगिताएं होंगी।