खेल महाकुम्भ, 2018 की राज्य स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

देहरादून। सचिव खेल एवं युवा कल्याण डाॅ.भूपेन्द्र कौर औलख की अध्यक्षता में खेल महाकुम्भ, 2018 की राज्य स्तरीय समिति की  बैठक गुरूवार को सचिवालय में सम्पन्न हुई।
ज्ञातव्य है कि युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ का शुभारम्भ महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया था।  बैठक में तय किया गया कि राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता अब 20 से 25 फरवरी के मध्य होगी। पूर्व में निर्धारित कैलेंडर के अनुसार यह प्रतियोगिता 20 से 23 जनवरी तक देहरादून के तीनों मैदानों में आयोजित की जानी थी। फुटबाॅल एवं कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को सी.एस.आर. मद से आकर्षक पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे। खेल मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय के प्रभावी प्रयास से सी.एस.आर. मद में पिटकुल, यूजेवीएनएल, यूपीसीएल तथा हीरो कुक द्वारा आकर्षक पुरूस्कारों हेतु धनराशि प्रदान की गई है।
खेल सचिव डाॅ.भुपेन्द्र कौर औलख ने 08 जनवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ की सफलता हेतु समस्त जुडे हुए विभागों का आभार प्रकट किया तथा खेल महाकुंभ के दौरान समाचार पत्र  में प्रकाशित अनियमितता के प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिये कि दोषी अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाये। बैठक में प्रतियोगिताओं हेतु आवंटित बजट, प्रतिभागी खिलाडियों के मार्ग व्यय, दैनिक भत्ता आदि पर विस्तार से चर्चा हुयी।
बैठक में निदेशक खेल श्री प्रताप शाह, डीआईजी मुख्यालय श्री नारायण सिंह नपलच्याल, अपर आयुक्त परिवहन श्रीमती सुनीता सिंह, संयुक्त सचिव खेल श्री अतर सिंह, संयुक्त निदेशक पंचायती राज श्री राजीव कुमार त्रिपाठी, अपर निदेशक शिक्षा बन्दना गब्र्याल, खेल विभाग के संयुक्त निदेशक श्री राकेश डिमरी, उपनिदेशक श्री अजय अग्रवाल व श्री शक्ति सिंह, अधिशासी अभियंता श्री दिनेश शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *