तैयारी-व्यवस्थाओं को लेकर जिला स्तरीय आयोजन समिति की हुई बैठक
देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी/प्र0 जिलाधिकारी जी.एस रावत की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में ‘‘खेल महाकुम्भ-2018’’ के अन्तर्गत जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में ‘‘खेल महाकुम्भ-2018’’ के अन्तर्गत जनपद में न्याय पंचायत, विकासखण्ड, जनपद एवं राज्य स्तर पर 14 वर्षीय, 17 वर्षीय, 19 वर्षीय बालक/बालिका तथा 19-25 आयु वर्ग की महिला एवं सभी दिव्यांगजन की विभिन्न खेल स्पर्दाओं की आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु युवा कल्याण, शिक्षा, खेल एवं पंचायतीराज जैसे सम्बन्धित विभागों के समन्वय/दायित्वों पर चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर पंजीकरण की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें तथा पंजीकृत अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता के आयोजन स्थल व तिथि के बारे में स्पष्ट रूप से शीघ्रता से बता दें। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर जहां खेल अवसरंचनायें/मैदान हों वहां पर प्रतियोगिता का आयोजन करवायें और न्याय पंचायत व ब्लाक स्तर की आयोजन समितियां आपसी समन्वय से आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्थायें संपादित करवायें। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे युवाओं को अपनी योग्यता साबित करने का अवसर प्रदान करना है और इसके माध्यम से छिपी हुई प्रतिभा सामने आयेंगी, जो भविष्य में भारत का नाम रोशन करेंगी। मा0 प्रधानमंत्री भी इसी उद्देश्य के साथ इन प्रतियोगिता के आयोजन के प्रति बहुत-बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला युवा कल्याण अधिकारी को विशेष रूप से न्याय पंचायत स्तर से जनपद स्तर तक की प्रतियोगिता में सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी एस.एस गुसाई ने अवगत कराया है कि ‘‘खेल महाकुम्भ-2018’’ की प्रतियोगिताएं न्याय पंचायत स्तर पर 20 दिसम्बर से पूर्व प्रारम्भ हो जायेंगी। विकासखण्ड स्तर पर 21 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक, जनपद स्तर पर 27 दिसम्बर 2018 से 04 जनवरी 2019 तक और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 08 जनवरी से 21 फरवरी 2019 तक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है और यथाशीघ्रता से प्रतिभाग चाहने वाले युवक-युवतियाॅ, महिला और दिव्यांगजन अपना पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण फार्म सम्बन्धित न्याय पंचायत में स्थित किसी भी विद्यालय के प्रधानाचार्य, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी अथवा खण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त करके भरकर वहीं जमा कर सकते हैं। आवेदन सोशल मीडिया के प्रिन्टआउट वाला भी मान्य होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सम्बन्धित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों अथवा खण्ड शिक्षा अधिकारियों के दूरभाष न0 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है, जिनके दूरभाष नम्बर इस प्रकार हैंः- क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चकराता व कालसी चमन सिंह 8126141038, विकासनगर दिनेश चैहान 9456530949, सहसपुर आर के फोनिया 7906556824, रायपुर मनोज कापड़ी 8650150608 और डोईवाला विनिता नौटियाल 7088525885। इसके अतिरिक्त खण्ड शिक्षाधिकारी चकराता डाॅ प्रसाद 8979042831, कालसी और डोईवाला श्री राणा 9410361929, विकासनगर 9412139508, सहसपुर पंकज शर्मा 9412008827 और रायपुर एस तोमर 9411126314 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.बी जोशी, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम जफर खान, जिला क्रिड़ा अधिकारी राजेश ममगांई, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ के के सिंह सहित जनपद के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर धीरज रावत, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम बी.डी बागशान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी एम.एल शाह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।