देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज विभाग से सहयोग से मिनी स्टेडियम निदेशालय युवा कल्याण परिसर देहरादून में संचालित खेल महाकुम्भ 2018 के सातवें चरण के खेलों में आज वालीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
आज आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत रहे –
महराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर देहरादून में आयोजित अण्डर-14 बालक वर्ग क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पिथौरागढ़ ने हरिद्वार को 25-16, 27-25 से हराया, उधमसिंह नगर ने नैनीताल को 25-22, 25-23 से हराया, अल्मोड़ा ने चमोली को 25-8, 25-15 से हराया, टिहरी ने देहरादून को 25-16, 23-25 तथा 15-8 से हराया।
अण्डर-17 बालक वर्ग में पहले सेमीफाइनल में देहरादून ने उधमसिंह नगर को 25-22, 23-‘25, 19-25, 19-25 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा दूसरे सेमीफाइनल में चमोली ने नैनीताल को 25-19, 25-19, 25-19 से हराकर सेमीफाइनल में हराया।
अण्डर-19 बालक वर्ग में पहले क्वार्टर फाइनल में नैनीताल ने चम्पावत को 25-19, 25-15 से, देहरादून ने पौड़ी को 25-22, 25-20, हरिद्वार ने पिथौरागढ़ को 25-14, 25-21, टिहरी ने ऊधमसिंह नगर को 25-22, 26-24, 15-11 से हराया। बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में देहरादून ने टिहरी को 25-7, 25-4 तथा दूसरे में पौड़ी ने उधमसिहं नगर को 25-16, 25-19 तीसरे स्थान के लिए उधमसिंह नगर ने टिहरी को 25-8, 25-10 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मिनी स्टेडियम निदेशालय युवा कल्याण परिसर में आयोजित अण्डर-14 बालिका वर्ग में आयोजित फाइनल मुकाबलों में टिहरी ने उधमसिंह नगर को 25-12, 25-14 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया तथा पौड़ी ने हरिद्वार को 25-23, 25-19 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अण्डर-17 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में चमोली ने उत्तरकाशी को 25-19, 25-18 से हराया उधमसिंह नगर ने पौड़ी को 25-19, 25-09 से हराया तीसरे स्थान के लिए आयोजित उत्तरकाशी ने पौड़ी को 25-10, 25-17 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग के निदेशक श्री प्रताप सिंह शाह, संयुक्त निदेशक श्री आर सी डिमरी, उप निदेशक युवा कल्याण श्री अजय कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक श्री एस के जयराज, सहायक समादेष्टा श्री नीरज गुप्ता, मुकेश भट्नागर, भूपेन्द्र रावत, प्रिमोद पाण्डेय, त्रिलोक सिंह बोरा, बृजेश नेगी, प्रेमदत्त नौटियाल, पूजा भटकेश्वर, उर्मिला राणा, जयदेव रावत आदि उपस्थित थे।।