देहरादून। गढ़वाल विविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा फार्म आनलाइन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फार्म भरे जाने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गयी है।
डीएवी कालेज के प्राचार्य डा. देवेंद्र भसीन ने विश्विद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी अधिसूचना की जानकारी देते हुए कि सीबीसीएस पण्राली के अंर्तगत अध्ययनरत छात्र छात्राओं के विषम सेमेस्टर (1,3,5) के परीक्षा आवेदन पत्र आनलाइन भरे जाने हैं। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। छात्र छात्राओं को विश्विद्यालय की वेबसाइट पर लॉग इन करके परीक्षा आवेदन पत्र भरना है। इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। साथ ही एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से 31 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क भी आन लाइन जमा कराना है। उन्होंने बताया कि डीएवी कालेज के छात्र छात्राओं को परीक्षा शुल्क जमा नहीं करना है। क्योंकि महाविद्यालय में परीक्षा शुल्क छात्र छात्राओं से लिया जा चुका है और कालेज अपने स्तर से यह शुल्क विविद्यालय को भेजेगा। प्राचार्य के अनुसार छात्र छात्राओं को आनलाइन भरे गए परीक्षा फर्म का प्रिंटआउट 5 नवंबर तक कालेज में जमा करना होगा। इसके बिना विश्विद्यालय छात्र छात्राओं के प्रवेश पत्र जो आनलाइन दिए जाएंगे जारी नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जो छात्र छात्रा 31 अक्टूबर तक आनलाइन फार्म नहीं भरेगा उसके बाद उसे एक हजार रूपये विलंब शुल्क के रूप में देने होंगें। भसीन ने कालेज के छात्र छात्राओं को परामर्श दिया है कि वे पूरी सावधानी के साथ अपना परीक्षा फार्म भरें व इस कार्य में विभिन्न विभागों में अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लें, क्योंकि परीक्षा फर्म भरने में त्रुटि एक वर्ष खराब होने का कारण बन सकती है।