देहरादून। गढ़वाल विविद्यालय ने शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश के कारण एक से 15 जनवरी तक स्थगित परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। उक्त परीक्षाएं अब आठ मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेंगी। विदित हो कि शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश पर जाने के कारण गढ़वाल विवि ने एक से 15 जनवरी तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। छात्र संगठन लम्बे समय से उक्त परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग कर रहे थे। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है।