देहरादून। विविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विविद्यालय में योग विभाग खोलने की इजाजत दी है। विवि को भेजे गए पत्र में यूजीसी ने विवि को पत्र लिखकर बताया है कि योग विभाग की स्थापना के लिए मानव संसाधन, ढांचागत विकास व अन्य खर्च के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। विवि के प्रति कुलपति डीएस नेगी के मुताबिक विवि ने पिछले साल 20 सितंबर को यूजीसी के समक्ष योग पाठय़क्रम शुरू करने के लिए प्रस्तुतिकरण दिया था। 22 फरवरी को यूजीसी कमेटी की सिफारिशें आयोग की 22 फरवरी को हुई बैठक में रखी गई और उनको मंजूरी दी गई। यूजीसी से मंजूरी के बाद विवि पर्याप्त स्टाफ मसलन, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, योग शिक्षक, थेरेपिस्ट और अनुदेशक आदि की नियुक्ति कर सकेगी ।