रुद्रपुर। गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी) जनपदभर में धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा। 26 जनवरी को मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के बावत कलक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में कार्यक्रमों को अतिंम रूप दिया गया। बैठक में तय किया गया कि 25 एवं 26 जनवरी की सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक षासकीय भवनों को प्रकाषमान किया जायेगा। प्रातः 08 बजे से जिला मुख्यालय सहित तहसील व ब्लाक स्तर पर स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। उन्होने कहा प्रभात फेरी मे लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देष्य से छात्र-छात्राओ को स्लोगन की पट्टिया भी उपलब्ध कराये। क्रीडा विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिताए आयोजित की जायेगी। स्कूली छात्राओं द्वारा देष भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा। अस्पताल एवं कुश्ठ आश्रमों में मिश्ठान/फल वितरण किये जायेगे।
जिला मुख्यालय पर प्रातः 09.30 बजे जिलाधिकारी द्वारा राश्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इसी प्रकार सभी षासकीय/अषासकीय कार्यालयों एवं स्कूलों में भी प्रातः 09.30 बजे तिरंगा फहराया जायेगा। तदुपरान्त राश्ट्रगान के पष्चात्् भारतीय संबिधान में उल्लिखित षपथ पढी जायेगी। 26 जनवरी के भव्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगे। यहां पर मुख्य अतिथि द्वारा 11 बजे राश्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद संबिधान की षपथ दिलाई जायेगी तथा भव्य पुलिस परेड की सलामी ली जायेगी। परेड ग्राउण्ड में विकास से जुडे विभागों द्वारा ओपन झांकी भी निकाली जायेगी,। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली झाकियो को पुरस्कृत किया जायेगा। स्कूली छात्र-छात्रों द्वारा रंगारंग देष भक्ति पर आधारित कार्यक्रम सम्पन्न किये जायेगे। एडीम ने सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में 31 जनवरी तक विषेश सफाई अभियान रोज चलाये। बैठक में सीएमओ डा0 षैलजा भट्, डीडीओ अजय सिंह, जिला की्रडा अधिकारी रषिका सिद््दीकी, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, एसडीएम नरेष दुर्गापाल, ओसी कलेक्ट्रेट मनीश बिश्ट, एसपी प्रमोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।