देहरादून। वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा महात्मा गांधी की पूण्य तिथि पर गांधी पार्क में कूड़ादान और कम्पोस्ट एनक्लोसर स्थापित किये गये जिसका शुभारम्भ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कैलाश गुंज्याल तथा अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ के दौरान मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कैलाश गुज्याल ने वारियर्स संस्था द्वज्ञरा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शहर के निवासी एवं गैर सरकारी संगठन महात्मा गांधी जी के पदचिन्ह पर चल रहे हैं और उनकी दृष्टि को याद रखना व उनकी पुण्यतिथि पर अभियनय करना गांधी जी के लिए सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है। उन्होने कहा कि गांधी पार्क देहरादून सबसे बड़ा और केन्द्र स्थित पार्क है। पार्क का अपना सामाजिक और पारिस्थितिकीय मूल्य है और हम सभी की पार्क को साफ रखने की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर वेस्ट वारियर्स के मुख्य संचालन अधिकारी अविनाश ने बताया कि वेस्ट वाॅरियर्स द्वारा गांधी पार्क में स्थापित कूड़ादान और कम्पोस्ट एनक्लोसर का रख-रखाव और कूड़े का सही तरीके से निस्तारण किया जायेगा तथा आने वाले वर्ष में कचरे के माध्यम से 3,000 किलोग्राम अकार्बनिक कचरे को इकठ्ठा और संसाधित करने की योजना है और 5000 किलोग्राम खाद का निर्माण कम्पोस्टिंग एनक्लोसर के माध्यम से किया जायेगा। उन्होने कहा कि वेस्ट वारियर्स संस्था ने भारत को साफ रखने की महात्मा गांधी की क्रांतिकारी दृष्टि की याद दिलाई। एक ऐसा दृष्टिकोण जो हमें प्रसारित करने के लिए दृढ संकल्प और प्रोत्साहन देता है। शहर में बेहतर कचरा प्रबन्धन प्रथाओ को लाने के प्रयासों को जारी रखने के लिए , वेस्ट वाॅरियर्स ने गांधी पार्क में बीस बूड़ादान और दस कम्पोस्ट एनक्लोसर लगाए है। गांधी पार्क अलग -अलग जगहों पर पांच जागरूकता बोर्ड भी स्थापित किये गए ताकि लोगों को कूड़ेदान का इस्तेमाल और पार्क साफ रखने में सहयोग का भी निवेदन किया गया।
वेस्ट वारियर्स टीम के नवीन कुमार सडाना ने नगर निगम, रोटरी क्लब देहरादून सेन्ट्रल और अन्य मेहमानों का इस अवसर पर उनके समर्थन और उपस्थिति का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर अमित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, परमजीत सिंह, संजय अग्रवाल, अविनाश प्रताप, नवीन सडाना, सहित कायक्रम में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।