गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने को DM की अनूठी पहल

रुद्रपुर। विद्यालयो मे छात्र-छात्राओ को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा अनूठी पहल शुरू की गई है जिसके अन्तर्गत कम छात्र संख्या वाले विद्यालयो को नजदीकी विद्यालयो मे मर्ज किया जा रहा है ताकि बच्चो को पढाने के लिए पर्याप्त शिक्षको की व्यवस्था के साथ-साथ मूलभूत सुविधाए भी एक ही स्थान  पर उपलब्ध हो सके। इसी के मद्देनजर आज जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे आवश्यक बैठक ली व अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड मे चयनित राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट कालेजो को एकीकृत कर संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया प्रथम चरण मे 93 (89 प्राथमिक व 04 उच्च  प्राथमिक) विद्यालयो को एकीकरण कर 54 (70 प्राथमिक, 25 उच्च प्राथमिक, 09 हाईस्कूल व 03 इन्टर कालेजो) मे एकीकृत किया है। उन्होने कहा विद्यालयो को एकीकृत करने से 11166 छात्र-छात्राए लाभान्वित होंगे जिसमे 439 शिक्षक व शिक्षिकाएं पढाने का कार्य करेंगे। उन्होने बताया द्वितीय चरण हेतु 54 (53 प्राथमिक व 01 उच्च प्राथमिक) विद्यालयो को 38 (36 प्राथमिक व 02 उच्च प्राथमिक) विद्यालयो को एकीकृत किये जाने की प्रक्रिया गतिमान है। जिलाधिकारी ने कहा भविष्य मे कम छात्र संख्या वाले अन्य विद्यालयो को भी नजदीकी विद्यालयो मे एकीकृत किया जायेगा ताकि बच्चो को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी ने कहा इस कार्य मे यदि कोई शिक्षक बाधा डालता है या उसकी कही से शिकायत आती है, उस शिक्षक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।
उन्होने कहा विद्यालयो को अन्य विद्यालयो मे मर्ज करने के कारण 01 से 02 किमी तक विद्यालय मे आने वाले छात्र-छात्राओ को प्रतिमाह 150 रूपया, 02 से 03 किमी तक 200 रूपया, 03 से 04 किमी 250 रूपया व 04 किमी से अधिक पर 300 रूपया किराये हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से विद्यालय प्रबन्धन समिति को दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि मर्ज किये विद्यालयो मे फर्नीचर आदि की व्यवस्था हेतु अभी से निविदा आमंत्रित कर ली जाए। उन्होने कहा सभी विद्यालयो का डाटा 15 जनवरी तक आॅनलाईन करे सभी विद्यालयो का डाटा शत-प्रतिशत सही होना चाहिए जिस विद्यालय का डाटा गलत पाया जाता है उसके शिक्षक व सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। बैठक मे अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, ओसी कलेक्ट्रेट मनीष बिष्ट सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *