गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हिमवीरों के साथ मनाया नए साल का जश्न

उत्तरकाशी/देहरादून। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन सीमा पर तैनात हिमवीरों के साथ न केवल नए साल का जश्न मनाया, अपितु उनका उत्साहवर्धन भी किया। इसके अलावा उन्होंने जवानों के साथ नाश्ता भी किया।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हिमवीरों के साथ नए साल का जश्न मनाने भारत-चीन सीमा पर स्थित नेलांग बॉर्डर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों का उत्साहवर्द्धन किया। आज सुबह गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आइटीबीपी के जवानों से मुलाकात की। साथ ही उनके साथ नाश्ता भी किया। इस दौरान उन्होंने सीमा पर जवानों की चौकी का निरीक्षण भी किया। साथ ही उनका उत्साहवर्द्धन भी किया। उन्होंने चौकी क्षेत्र में बने जवानों के क्वार्टर का भी निरीक्षण किया। करीब एक घंटे तक नेलांग में रहने के बाद वह उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने मातली कैंप का भी निरीक्षण किया था। साथ ही रात्रि विश्राम आइटीबीपी के गेस्ट हाउस में किया।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह गत शाम बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से आइटीबीपी के कैंप परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरे। यहां से वह आइटीबीपी के गेस्ट हाउस पहुंचे और फिर हिमवीरों के बैरकों में जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों का हालचाल पूछने के साथ उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। गत शाम गृहमंत्री ने आइटीबीपी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। बाद में बड़ा खाना कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हिमवीरों के साथ रात्रि भोज किया और नए साल का उत्साह मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *