देहरादून। गृह विभाग ने शनिवार को फिर अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों से आगामी 24 घंटे तक विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। अलर्ट में विशेष रूप से उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों पर खास नजर रखने की सलाह दी गयी है। दूसरी ओर आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र ने जनपदों में तैनात आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट किया है। साथ ही हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र को भेजने की सलाह दी है। आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के मुताबिक ऋषिकेश -गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग -108 गंगोत्री तक और ऋषिकेश -यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 जानकीपट्टी तक छोटे बड़े वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश -बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 109 गौरीकुंड तक और सोनप्रयाग -केदारनाथ पैदल मार्ग भी खुले हुए हैं। बारिश की वजह से तीर्थयात्रियों को परेशानी हुई है। रविवार को भी तीर्थयात्रियों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है।