देहरादून। आगामी सात दिसंबर से गैरसैंण में विधानसभा का सत्र शुरू होगा। इस संबंध में विधानसभा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह सत्र सात से 13 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही वहां की व्यवस्थाओं को देखने और जरूरी सुधार के लिए गैरसैंण जाएंगे। अग्रवाल ने कहा कि गैरसैंण में किसी को दिक्कत न हो। इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।