पौड़ी में चलाये जा रहे आन्दोलनों/बन्द को दिया समर्थन
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह ने गैरसैण को राजधानी बनाये जाने को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा पौड़ी में चलाये जा रहे आन्दोलनों/बन्द को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि गैरसैण राज्य आन्दोलन की आत्मा रही है और आत्मा के बिना शरीर बेकार होता है। राज्य निर्माण के आन्दोलनकारियों ने राज्य की राजधानी के लिए गैरसैण को केन्द्र बिन्दु में रख कर आन्दोलन चलाया था परन्तु गैरसैण राजधानी कुण्ठित राजनीति का षिकार होती रही। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की षुरूआत पौड़ी से हुई थी तथा पौड़ी के आन्दोलनकारियों ने इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया था इसलिए राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैण बनाये जाने के लिए इस आन्दोलन को निर्णायक स्थिति तक पहुंचाया जाना चाहिए।
श्री राजेन्द्र शाह ने कहा कि जब तक राज्य की राजधानी गैरसैण नहीं बनाई जाती अलग उत्तराखण्ड का औचित्य पूर्ण रूप से साकार नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व में ही राजधानी गैरसैण घोशित हो चुकी होती तो आज उत्तराखण्ड के गांवों को पलायन का दंश नहीं झेलना पड़ता तथा उन्हें अपने ही घर में रोजगार मिलता तथा उन्हें पलायन को मजबूर नहीं होना पड़ता। उन्होने कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं की तर्ज पर राज्यवासियों को गैरसैण राजधानी के लिए एक और आन्दोलन चलाना होगा। उन्होंने कहा कि गैरसैण में राजधानी के लिए ढांचा तैयार हो चुका है तथा करोड़ो रूपये खर्च कर विधानसभा भवन सहित अन्य सुविधायें तैयार हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 18 साल में राजधानी के मुद्दे को राजनीति का अखाड़ा ही बनाया गया परन्तु अब समय आ गया है जब इस मुद्दे का स्थायी रूप से तत्काल हल निकालते हुए गैरसैण को राजधानी घोशित किया जाना चाहिए।