गैरसैंण। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इससे ही गैरसैंण समेत पहाड़ों का निश्चित रूप से विकास होगा।
शनिवार को 14वें कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेला गैरसैंण के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम रावत ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है। भराडीसैंण में जहां अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है, वहीं पर्यटन स्थल के रूप में भी गैरसैंण को विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार गैरसैंण में राम गंगा में झील बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इससे एक ओर जहां पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा, वहीं बाटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों को संचालित कर इसे पर्यटन मानचित्र में स्थापित किया जाएगा।