देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा का 80वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। जिसमें सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा के मौजूदगी में आजीवन सदस्यता प्राप्त करने वाले लोगों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान अधिवेशन में सदस्यों ने विचार विमर्श कर आगामी योजनाओं पर र्चचा की गयी। महामंत्री गोपाल क्षेत्री ने वर्षभर में सभा की ओर से समाज हित एवं विकास हेतु किए गए किए कायरे व उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष दीपक भंडारी ने आय-व्यय का ब्यौरा रखा। इस दौराने वार्षिक अधिवेशन की पत्रिका प्रदान की गयी। पत्रिका में सभी 44 शाखाओं में आर्थिक सहायता एवं छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, पूजा सुब्बा सहित कई लोग मौजूद रहे।