ग्राम पंचायतों को नगर निगम में सम्मिलित न करने की मांग

देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में सहसपुर और डोईवाला क्षेत्र की 19 ग्राम सभा पंचायतों के लोगों की नगर निगम में सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई आयोजित की गयी।
आपत्तियों की सुनवाई के दौरान उपस्थित लोगों ने एक स्वर में ग्राम पंचायतों को नगर निगम में सम्मिलित न किये जाने की बात कही । लोगों का कहना था कि गावं में पहले से ही सारी सुविधाएं  उपलब्ध है जिसके सापेक्ष शहरों में इन सभी सुविधाओं की गुणवत्ता में कमी है, गावं का ग्रीन एरिया व पर्यावरण प्रभावित होगा, गांव के गरीब लोगों पर टैक्स का बोझा बढेगा और छोटे से काम के लिए समय व टैक्स का बोझ बढेगा और छोटे से काम के लिए समय व धन अधिक खर्च करना पड़ेगा और काम में देरी अलग से होगी उनका कहना था कि नगर निकायों (नगर निगम व नगर पालिका) को पहले अपने कार्यों की गुणवत्ता व स्तर सुधारना होगा, जिससे ग्राम सभा के लोगों को विश्वास हो सके कि उनकी समस्याएं और अच्छे से हल होगी तथा जब कम क्षेत्र में सफाई, कूड़ा निस्तारण, विभिन्न प्रमाण-पत्रों , पेयजल इत्यादि की सेवाओं की गुणवत्ता दयनीय स्थिति की है, तो अधिक क्षेत्र जुड़ने से तो और भी समस्याएं विकराल हो सकती है। लोंगो ने कहा कि उनकी भावनाओं की कद्र होनी चाहिए और गांव को ही विकास का पर्याय बनाते हुए काम करना चाहिए।
जिलाधिकारी ने सभी लोगों की लिखित व मौखिक आत्तियां सुनी और कहा कि जो भी आपत्तियां आज प्राप्त हुई है। उन्हे शीघ्रता से शासन तक पंहुचाया जायेगा। उन्होने कहा कि 24 मार्च 2018 को रायपुर ब्लाक की आपत्तियां सुनी जायेंगी।
इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम जफर खान,  सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *