देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री श्याम सेवा मंडल, गढ़ी-डाकरा के तत्वावधान में आगामी 25 मई को श्री श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सब्जी मंडी (डाकरा बाजार) स्थित शर्मा व राधेश्याम वैडिंग प्वाईंट में सायं 6 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में स. हरिमहेन्द्र पाल सिंह ‘रोली’ (खलीलाबाद), संजय सैन (सूरजगढ़), अंजना आर्या (दिल्ली) व मयूर गुप्ता (देहरादून) को भजन गायक के रूप में आमंत्रित किये गये है। महोत्सव का आकर्षण भव्य दरबार, अखंड ज्योति, आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, भव्य झांकिया व राधा रसोई है। उक्त जानकारी देने के साथ ही आयोजकों ने भक्ति, ज्ञान एवं संगीत की त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए आम जनमानस से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।