देहरादून। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि विकासनगर एवं कालसी ब्लाक हेतु पूर्व सैनिक ब्लाक प्रतिनिधियों की चयन प्रक्रिया माह सितम्बर 2018 के प्रथम सप्ताह मे आयोजित की जायेगी। सम्बन्धित ब्लाक के इच्छुक पूर्व सैनिक जो कि पूर्व सैनिकों व सैनिक आश्रितों के कल्याणार्थ समर्पण एवं निष्पक्ष भाव से कार्य करने की इच्छा व क्षमता एवं अर्हता रखते हों अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर 31 अगस्त 2018 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय देहरादून में प्रस्तुत कर सकते हैं।