चश्मे का नंबर बढ़ाएं पूर्व CM हरीश रावत

नैनीताल। पूर्व CM हरीश रावत के केदारनाथ में दूरबीन व खुर्दबीन लेकर विकास को ढूंढने जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि जमीन पर चलते हुए विकास को देखने के लिए दूरबीन की नहीं अच्छी नजर की जरूरत होती है। बेहतर है कि हरीश रावत अपने करीब का देखने के लिए चश्मे का नंबर बढ़ाएं।
श्री भट्ट मंगलवार को नैनीताल क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि कि धर्म-आस्था के स्थल पर ड्रामा-नौटंकी ठीक नहीं होती। पहले कांग्रेस शासनकाल में केदारनाथ में इस तरह दूरबीन लेकर जाते तो बिना वहां बिना मदद जंगलों में जान गंवाने वाले हजारों लोगों की जान नहीं जाती और वह विधानसभा चुनावों में दो सीटों से नहीं हारते। भट्ट यह भी बोल बैठे, रावत उन्हें (भट्ट को रानीखेत से) हराने के लिए अपने लोगों को लगाए रहे और खुद हार गए। उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष भाजपा के दलित विरोधी होने का दुष्प्रचार कर रहा है जबकि भाजपा ने ही दलितों के विरुद्ध अपराधों की श्रेणियां 22 से बढ़ाकर 123 कीं। बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न दिया व उनसे संबंधित स्थलों को पंच महातीर्थ बनाया। ग्राम स्वराज अभियान के तहत गांव-गांव जाकर इसका जवाब दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *