देहरादून। चारधाम यात्रा में संचालित होने वाले वाहनों के ग्रीन कार्ड 12 अप्रैल से बनने शुरू हो जाएंगे। अप्रैल माह शुरू होने के साथ परिवहन विभाग ने यात्रा की तैयारियों को भी शुरू कर दिया है। वाहनों की फिटनेस से लेकर अन्य सभी मानकों को पूरा करने के बाद ही वाहनों को ग्रीन कार्ड दिए जाएंगे।चारधाम यात्रा का आगाज 18 अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए परिवहन विभाग ने यात्रा रूट पर संचालित होने वाले वाहनों को ग्रीन कार्ड देने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा पर जाने वाले वाहनों की फिटनेस और प्रपत्रों के आधार पर ग्रीन कार्ड बनाया जाता है। इसके लिए आरटीओ देहरादून सुधांशु गर्ग ग्रीन कार्ड बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। ग्रीन कार्ड देहरादून, ऋ षिकेश, हरिद्वार, विकासनगर, रुड़की, टिहरी और उत्तरकाशी के परिवहन कार्यालय में बनाए जाएंगे। इस बार यात्रा पर चलने वाले वाहनों के अंदर वाहन स्वामी और चालक का नाम तथा मोबाइल नम्बर लिखा होना आवश्यक है।