देहरादून। शिक्षा विभाग ने चार शिक्षा अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल करने के साथ बाध्य प्रतीक्षा में रहीं दमयंती रावत को भी तैनाती दे दी है। संयुक्त निदेशक कुमाऊं डा. मुकुल सती से सीईओ ऊधमसिंहनगर का प्रभार हटा लिया गया है, लेकिन उन्हें रमसा का राज्य परियोजना निदेशक बनाया गया है। अपर सचिव कैप्टन आलोक शेखर तिवारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुकल सती के दायित्वों में फेरबदल के साथ ही शशि बाला चौधरी से राज्य रमसा का काम हटा लिया गया है। उन्हें फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। इसके साथ ही पारस नाथ सिंह को ऊधमसिंहनगर का मुख्य शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। ऊधमसिंहनगर के प्रभारी जिला अधिकारी अशोक कुमार सिंह गुसाई को पिथौरागढ़ का प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक बनाया गया है। इसके साथ ही दमयंती रावत को बाध्य प्रतीक्षा से बाहर निकाला गया है। उन्हें पिथौरागढ़ के विण विकास खंड में खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।