नई दिल्ली। चीन की सेना के साथ गलवान घाटी में हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए है। इस झड़प में 43 चीनी सैनिकों की मौत या घायल होने की खबर है। LAC पर चीन के साथ हुई झड़प में मंगलवार दोपहर में एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन देर साय सेना की तरफ से 20 सैनिकों के शहीद होने की पुष्टि की गयी। बताया जाता हैं कि चीन की सेना ने धोखा देकर साजिश के तहत भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया, जिसका भारतीय सैनिकों ने डटकर मुकाबला किया।