जनरल खंडूड़ी भाजपा में थे, हैं और रहेंगे
देहरादून, गढ़वाल का विकास न्यूज। BJP प्रदेश मीडिया प्रमुख डा. देवेंद्र भसीन ने कहा है कि राहुल गांधी के मंच पर जनरल खंडूड़ी के आने की ख़बर चलवाने वाले कांग्रेस के झूठ गैंग के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अजय भट्ट चुनाव जीतने के बाद अध्यक्ष का पदभार फिर संभाल लेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस का झूठ गैंग पिछले काफ़ी समय से दुप्प्रचार कर रहा था कि जनरल खंडूड़ी कांग्रेस के साथ हैं और छह अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की श्रीनगर रैली में राहुल गांधी के साथ मंच पर उपस्थित रहेंगे। जबकि भाजपा द्वारा लगातार कहा गया कि जनरल खंडूड़ी भाजपा में थे, हैं और रहेंगे। इसके अलावा जनरल खंडूड़ी ने स्वयं भी एक साक्षात्कार में साफ कहा था कि वे भाजपा में हैं व रहेंगे। किंतु कांग्रेस का झूठ गैंग अपने झूठ का रिकार्ड बजाता रहा। भाजपा मीडिया प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस ने जनरल खंडूड़ी के बारे में झूठ फैला कर उनका अपमान किया है जिसके लिए कांग्रेस को जनरल खंडूड़ी व जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। डॉण् भसीन ने कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के बारे में दिए गए वक्तव्य की निंदा करते हुए कहा कि भट्ट न केवल लोकसभा का चुनाव जीतेंगेए अपितु चुनाव के बाद अध्यक्ष पदभार भी ग्रहण करेंगे।