देहरादून। नगर निगम देहरादून के चुनाव में मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करना निगम के एक सफाई कर्मचारी को भारी पड़ा है। नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदांडे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सफाई कर्मचारी मदन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी मदन वार्ड नंबर-सात (विजय कालोनी) में मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशी का प्रचार कर रहा था।इसकी शिकायत मिलने पर मुख्य नगर स्वास्य अधिकारी ने जांच कर रिपोर्ट तैयार की। लिहाजा सफाई कर्मचारी को कर्मचारी सेवा नियमावली का उल्लंघन करने व अनुशासनहीनता का आरोपी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।