देहरादून । बारिश के लिहाज से प्रदेश में अगले दो-तीन दिन भारी साबित हो सकते हैं। इस दौरान मानसून के मेघ कहीं झमाझम बरसेंगे तो फिर कहीं मध्यम गति से। छह जनपदों चमोली, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, देहरादून व हरिद्वार में कहीं-कहीं अगले 48 घंटों में अपेक्षाकृत भारी बारिश हो सकती है। अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मद्देनजर रखते हुए भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। चारधाम यात्रा मागरे पर आवाजाही के दौरान खास सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। वहीं तटवर्ती क्षेत्रों में अलर्ट किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों की तरह राजधानी व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। बाद में कुछ दौर गरज के साथ बारिश की बौछार पड़ सकती है।