देहरादून। लाखों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में SIT जांच में हुए खुलासे के बाद प्रेमनगर थाने में दून के कई कालेजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलोत ने बताया कि एसआईटी की जांच के बाद प्रेमनगर व विकासनगर क्षेत्र के कई शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें अल्पाइन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी नंदा की चौकी, देहरादून टेक्निकल ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज विकासनगर, मानव इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कोर्ट रोड हरिपुर विकासनगर, दून पब्लिक प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, माया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और रामपुर पब्लिक प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आदि शामिल हैं। इन कालेजों और संस्थानों में कथित तौर पर अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को फर्जी दस्तावेज के माध्यम से दाखिला कराते हुए छात्रवृत्ति घोटाला किया। एक ही छात्र को एक ही सेशन में अलग-अलग संस्थानों में विभिन्न कोर्सो में दाखिला दिलाया गया। इन छात्रों के प्रवेश में पिता का नाम तो एक ही दिखाया गया है लेकिन मोबाइल नंबर अलग हैं। कुछ मामलों में पता भी दूसरे का दिखाया गया है।