देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) डीएवी के चुनावी दंगल में इस साल आदित्य बिष्ट पर दांव खेला है। बुधवार को मैराथन के बैठक के बाद एनएसयूआई ने डीएवी पीजी कालेज के लिए आदित्य बिष्ट को प्रत्याशी घोषित किया। एनएसयूआई ने अध्यक्ष के अलावा किसी अन्य पद पर प्रत्याशी नहीं उतारा। छात्र संख्या के लिहाज से प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी के लिए एनएसयूआई ने अपने पत्ते खोल दिये हैं। बुधवार को एनएसयूआई के उत्तराखंड प्रभारी निखिल काम्बले ने राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान के निर्देश का हवाला देते हुए आदित्य बिष्ट को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया। पिछले 11 साल से लगातार डीएवी में हार का सामना कर रही एनएसयूआई का दावा है कि आदित्य बिष्ट को सर्वसम्मति से प्रत्याशी घोषित किया गया है।