देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को राजकीय महाविद्यालय रायपुर में छात्रछात्राओं के साथ प्रधानमंत्री के रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस बार विश्वास व आस्था के नाम पर होने वाली हिंसा की निंदा, गांधी जयंन्ती से पूर्व स्वच्छता ही सेवा अभियान, जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के व्यापक लाभ जैसे विषयों पर चर्चा की।
‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राज्य में स्वच्छता अभियान को ओर प्रभावी बनाया जाएगा। यह हर्ष का विषय है कि महाविद्यालय के छा़त्र छात्राओं और शिक्षको के मध्य उन्हें यह कार्यक्रम सुनने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री की योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने हेतु प्रयास किए जाएगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इससे पूर्व 25 जून को ब्रहमपुरी, निरंजनपुर, इंदिरा गांधी मार्ग पर स्थित शिव मंदिर में जन समुदाय के बीच तथा 30 जुलाई को बद्रीपुर स्थित ‘अपना घर’ आश्रम में रहने वाली महिलाओं तथा बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना था। मन की बात सुनने के अवसर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा काऊ तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।