देहरादून। प्रदेश में अगले एक-दो दिन मौसम के तेवर बिगड़ते व सुधरते रहेंगे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। बाद में कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की बौछार भी पड़ सकती है। राजधानी व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। बाद में कुछ क्षेत्रों में बारिश की हल्की बौछार भी पड़ सकती है। बृहस्पतिवार को भी दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और पहाड़ व मैदान में एक दौर गरज के साथ बारिश की बौछार पड़ी।