छावनी परिषद देहरादून की बोर्ड बैठक में लिए गए अहम निर्णय

देहरादून। छावनी परिषद देहरादून की बोर्ड में बैठक कई अहम निर्णय लिए गए। बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल जेएस यादव की अध्यक्षता में शनिवार को  हुई बैठक में छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने बैठक में एजेंडा रखा। उन्होंने कहा छावनी परिषद में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अब एजेंसी की मदद ली जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने अपनी सहमति प्रदान कर दी। इसके साथ ही छावनी परिषद में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए नई फर्म को टेंडर दिए जाने पर सहमति बनी।  इसके अलावा बोर्ड बैठक में आवासीय तथा व्यावसायिक भवनों के नक्शे पास किए गए। अस्पताल के लिए एक एक्स रे मशीन खरीदने को स्वीकृति दी गई। छावनी परिषद के भवनों पर लगने वाले सोलर पॉवर प्लांट के रेट तय किए गए। साथ ही केरी गांव रेड वेल्ड पर र्चचा कर इसे हटाने पर सभी सभासदों ने सहमति जताई। वहीं परिषद क्षेत्र में आवारा पशुओं की नसबंदी कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही परिषद क्षेत्र में लगने वाली पानी के एटीएम के लिए दो रपए प्रतिलीटर आरओ पानी का रेट तय किया गया। बैठक में चिकित्सकों का वेतन बढ़ाने पर भी सहमति बनी। बैठक में सभासद विनोद पंवार, जितेन्द्र तनेजा, मेघा, मीनू क्षेत्रीय ने अपने-अपने वादों की जनसमस्याओं को भी रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *