नई टिहरी। इंटर कॉलेज थापला ओण में अध्ययनरत छात्राओं से छेड़छाड़ और अभद्रता के आरोपी प्रधानाचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त इंटर कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं ने स्कूल प्रधानाचार्य पर अभद्रता करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। छात्राओं की लिखित शिकायत पर अभिभावकों ने लंबगांव पुलिस को तहरीर सौंपकर प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित अभिभावकों ने 24 नवंबर को लंबगांव-प्रतापनगर मोटर मार्ग पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी। थानाध्यक्ष जेपी कोहली ने बताया कि मंगलवार सुबह प्रधानाचार्य केशव नारायण अवस्थी को लंबगांव बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी प्रधानाचार्य को न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।