ऋषिकेश। भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करके बीजेपी प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई है।
एक कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों का ऋण माफ करने का वादा किया था, लेकिन आज केंद्र सरकार पूरी तरह से मुकर गई है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की गरीबों के लिए चलार्इ गर्इ राज्य खाद्य योजना को भी बीजेपी ने बंद कर दिया है।
वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश की गरीब जनता को बीमारी में इलाज कराने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई थी, जिसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है। इससे गरीब लोग अपनी बीमारी का इलाज करवाने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार खनन माफियाओं के इशारे पर काम कर रही है और प्रदेश की कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से पटरी से उतर गई है।