जनपद की सीमा पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु तैनात की जाय स्वास्थ्य टीम

देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अन्य राज्यों से आने वाले उत्तराखण्ड के प्रवासियों के जनपद देहरादून की सीमा पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य टीम तैनात की जाय, जिससे जनपद की सीमा आशारोड़ी में प्रवेश के समय व्यक्त्यिों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल सके्रनिंग किया जा सके। अन्य राज्यों में घोषित रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों की सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय एवं कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने के दृष्टिगत ऐसे व्यक्तियों के सैम्पल भी प्राप्त किये जायं एवं एवं ऐसे व्यक्त्यिों की निरन्तर माॅनिटिरिंग की जाय।
2567 ई-पास किये गये निर्गत 
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के प्रवासियों द्वारा जनपद में अपने निजी वाहन से आने हेतु किये गये आवेदनों के सापेक्ष आज जिला प्रशासन द्वारा 2567 ई-पास निर्गत किये गये। इसी क्रम में जनपद देहरादून से आवश्यक कार्य हेतु अपने निजी वाहन से जनपद देहरादून से बाहर जाने हेतु किये गये आवेदनों के क्रम में 878 ई-पास निर्गत किये गये।
थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों को भेजे गये 134 व्यक्ति
जनपद देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से खबर लिखे जाने तक विभिन्न जनपदों हेतु 7 बसों के माध्यम से कुल 134 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजे गये, जिनमें जनपद टिहरी  हेतु 2 बस के माध्यम से 47 व्यक्ति, जनपद पौड़ी हेतु 1 बस के माध्यम से 27 व्यक्ति,  उत्तरकाशी हेतु 2 बस के माध्यम से 24, जिनपद रूद्रप्रयाग एवं चमोली हेतु 1 बस के माध्यम से 20 व्यक्ति, हरिद्वार एवं हल्द्वानी हेतु 1 बस के माध्यम से 16 व्यक्ति सम्बन्धित जनपदों में भेजे गये। आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज से स्वास्थ्य जांच उपरांत 4 बसों के माध्यम से 119 व्यक्तियों को उत्तरप्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों यथा लखीमपुर खीरी के 11, मुज्जरफरनगर के 13, आगरा के 1, बहराईच के 20, गोरखपुर के 10, कुशीनगर के 51, शाहजहांपुर के 7, बुलंदशहर के 1, महाराजगंज के 1 बिजनोर के 4  व्यक्ति को भेजा गया। इसी क्रम में गुड़गांव, हरियाणा से  39 व्यक्ति देहरादून पंहुचे हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरान्त सभी व्यक्तियों को उनके घर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *