बागेश्वर/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लॉकडाउन अवधि में बाहरी राज्यों से जनपद में आ रहे प्रवासियों व्यक्तियों को बिलौना बस अड्डे पर बनायें गयें स्टेजिंग एरिया में यात्रियों का स्वास्थ टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही हैं। स्वास्थ परीक्षण एवं संपूर्ण डाटा तैयार करने के उपरान्त सभी यात्रियों को होम कोरोनटार्इन के लिए परिहवन विभाग द्वारा उनके गन्तव्य के लिए भेजा जा रहा हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा 24×7 के आधार पर कार्य किया जा रहा हैं।
जिला सूचना अधिकारी बागेश्व