देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जनपद के तहसील मुख्यालयों पर तहसील दिवस आयोजित करने के निर्देश देने के साथ ही रोस्टर भी निर्धारित किया गया है। माह दिसम्बर 2019 में तहसील त्यूनी में अपर जिलाधिकारी (प्र0), तहसील ऋषिकेश में जनवरी 2020 में अपर जिलाधिकारी (वि/रा), तहसील विकासनगर में फरवरी 2020 एवं तहसील डोईवाला में मार्च 2020 में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किये जायेगें।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि शेष तहसीलों में माह के प्रत्येक प्रथम मंगलवार को सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘‘तहसील दिवस’’ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया कि यदि नियत दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित है, तो ऐसी दशा में तहसील दिवस माह के प्रथम शनिवार को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित तहसील दिवस के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें।
आयुक्त गढवाल मंडल पौड़ी 15 नवम्बर को करेंगे समीक्षा
आयुक्त गढवाल मंडल पौड़ी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में 15 नवम्बर 2019 को अपरान्ह 02ः00 बजे से 4ः00 बजे तक लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत, सिंचाई, लघु सिंचाई, पर्यटन, दूरसंचार विभागों की राज्य योजना के अन्तर्गत वीडियों कान्फे्रंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी। राज्य योजना की प्रगति, चारधाम आॅल वैदर रोड़, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाईन परियोजना, खनन की स्वीकृति हेतु लम्बित प्रकरणों, वन भूमि हस्तान्तरण/वन भूमि से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों, राजस्व वादों की स्थिति, मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। आयुक्त गढवाल मंडल ने मंडल के समस्त जिलाधिकारियों को अद्यतन सूचनाओं सहित अपने निकटतम एन.आई.सी केन्द्रों में ससमय स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
शारीरिक दक्षता परीक्षा को आज उपस्थित हुए 208 अभ्यर्थी
जनपद में आबकारी सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में आयोजित की जा रही है। आज के लिए 676 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र निर्गत किये गये थे, जिनमें 468 अभ्यर्थी (पुरूष 331 एव महिला अभ्यर्थी 137 ) अनुपस्थित रहे। आज कुल 208 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित हुए, जिनमें 146 पुरूष एवं 62 महिला अभ्यर्थी शामिल है। आज आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 101 अभ्यर्थी सफल हुए जिनमें 49 पुरूष एवं 52 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं तथा 97 पुरूष एवं 10 महिला अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल नही हो पाये।