देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। मानसून के सक्रिय होने के बाद जनपद में बारिश से जनता को भले थोड़ी बहुत राहत मिल गयी हो, लेकिन मार्गों के अवरूद्ध होने से उनको परेशानियों से जरूर दो-चार होने पर विवश होना पड़ गया है। हालांकि बद मार्गो को खोलने की कार्यवाही गतिमान है।
जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून से सांय 3 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में बारिश के चलते लो.नि.वि प्रान्तीय खण्ड के अन्तर्गत छमरौली सरोना मोटर मार्ग, मोलधार सेरकी सिल्ला मार्ग, सहस्त्रधारा सरोना मार्ग, अस्थाई खण्ड लो.नि.वि चकराता के अन्तर्गत पुरोडी-हयो-टगरी से कैतरी-माटियावा मोटर मार्ग, अस्थाई खण्ड लो.नि.वि साहिया के अन्तर्गत कालसी चकराता मोटर मार्ग, हरिपुर इच्छाड़ी क्वानू मोटर मार्ग, बिजऊ क्वैथा खतार मोटर मार्ग, बिजऊ क्वैथा खतार मोटर मार्ग, बोसान बैण्ड से बोसान गांव मोटर मार्ग, गास्की साहिद सुरेश तोमर मोटर मार्ग अवरूद्ध है। अवरूद्ध मोटर मार्गों को गैंगमैन एवं जेसीबी के माध्यम से खोलने की कार्यवाही गतिमान है।