जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

देहरादून। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में कलैक्टेªट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में लो.नि.वि, नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला, वन विभाग, जल संस्थान, एडीबी, स्वास्थ्य परिवहन, यातायात पुलिस इत्यादि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए विभागों की कार्ययोजना व पूर्व में किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा लघु अवधि के किये जाने वाले कार्यों की प्रगति से असंतुष्टि व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि सभी विभागीय अधिकारी लघु अवधि के कार्यों में अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करें, और यदि लम्बे समय  से किसी मुद्दे का समाधान नही हो पा रहा है तो अपने उच्च विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उसे तत्काल निस्तारित करें किन्तु किसी भी प्रकार से सड़क सुरक्षा के मानकों की अनदेखी न होने पाय। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने विभागीय कार्य तो अवश्य पूरे करें साथ ही यदि किसी भी जगह अन्य विभाग से जुड़ा अवरोध संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित विभाग को उसके सुधारीकरण हेतु संज्ञान में लायें और विभिन्न विभाग आपसी कार्यों को आपसी समन्वय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि निर्माणदायी संस्था और सहयोगी विभाग इस बात को सुनिश्चित करें कि सड़क व सम्पर्क मार्गों पर किसी भी अवशेष मटेरियल को तत्काल हटा दें और सड़क पर सफाई रखें। इस दौरान सड़कों के किनारे अवरोधक बने अवैंधानिक होर्डिंग्स, अवैध दुकानों, अतिक्रमण इत्यादि को तत्काल हटा दें। उन्होंने नगर निगम को उनके क्षेत्र में जहां दुबारा, अतिक्रमण किया है वहां पर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही पुनः करने के निर्देश दिये तथा मजिस्टेªट और पुलिस बल की यदि जरूरत होती है तो वह आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने की बात कही उन्होंने इस दौरान वन विभाग को सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना का कारण बनने वाली और अवरोधक टूटी  व झुकी हुई पेड़ की टहनियों को हटाने, परिवहन विभाग को वाहन चालकों के आॅटोमेटेड परीक्षण की व्यवस्था करने व  सभी सड़क सुरक्षा कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देने, स्वास्थ्य विभाग को 108 एक्बुलेंस सेवा में सीसीटीवी कैमरा लगाने, लो.नि.वि व एनएच को सड़क किनारे बिखरे मटेरियल को हटाने व अवैध होर्डिंग्स पर कार्यवाही करने और नगर निगम को शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने, अवैध मार्केट व वैडरिंग को हटाने के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने क निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों को किये गये कार्यों की शीघ्रता से रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि आगामी बैठक में कोई भी लघु अवधि का कार्य पेन्डिंग ना रहे।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि जे.एस चैहान, अधिशासी अभियन्ता एनएच डोईवाला ओ.पी सिंह, सहायक परिवहन अधिकारी अरविन्द पाण्डेय, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संतोष दत्त सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *