देहरादून। खेल निदेशालय के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय की ओर से अंडर-17 बालक-बालिकाओं की जनपद स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता 29 व 30 जनवरी को प्रात: 10 बजे पवेलियन ग्राउंड में आयोजित होगी। इच्छुक खिलाड़ी अपनी टीम की प्रविष्टि 27 जनवरी की सांय 5 बजे तक जिला खेल कार्यालय में जमा कर सकते हैं। वहीं, 29 से 31 जनवरी तक अंडर-12 मिनी एवं अंडर-14 सब जूनियर बालक-बालिकाओं की जनपद स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता खेल परिसर परेड ग्राउंड में आयोजित होगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाई ने बताया कि दोनों प्रतियोगिता में प्रवेश नि:शुल्क है। बॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु भार व मेडिकल परीक्षण 28 जनवरी को प्रात: 11:30 बजे से परेड ग्राउंड स्थित जूडो हॉल में होगी।