जनसुनवाई : 63 समस्याएं/शिकायतें प्राप्त, अधिकतर का मौके पर निस्तारण

देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन  की अध्यक्षता में  सभी  विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलैक्टेªट सभागार में आज जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आज 63 समस्याएं/शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर का मौके पर निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें नगर निगम, समाज कल्याण, शिक्षा, ग्राम्य विकास, लो.नि.वि, जल संस्थान, विद्युत, एमडीडीए आदि विभागों से प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि सामान्य प्रकार की शिकायतों का तत्काल समाधान किया जा रहा है तथा ऐसे प्रकरण कोर्ट में लम्बित हैं, तथा जिसके एक से अधिक पक्ष से सम्बन्धित है एवं जिन प्रकरणों पर सम्बन्धित विभाग/अधिकारी के संतुष्ट न होने की दशा में इस प्रकार की  शिकायतों के निस्तारण में समय लगता है और उनको सम्बन्धित पक्ष हेतु प्रेषित किया जाता है। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लेने और जितनी जल्दी सम्भव हो सके उसे निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिस शिकायत के निस्तारण में देरी लगती है उसको शिकायत पंजिका में विलम्ब होने का कारण दर्शाते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई कार्यक्रम में संजय कुमार बमोला ग्राम कारगी जो सीआरपीएफ में झारखण्ड में तैनात है ने परिवार के (छोटे भाई) द्वारा भूमि कब्जाने की शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को विस्तृत जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे, नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्र0 अरविन्द पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *