देहरादून। बाप-बेटे ने जमीन के नाम पर एक डॉक्टर से 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने आरोपित बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसआई संजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में चारधार अस्पताल के डॉक्टर केपी जोशी ने शिकायत दी है। नेहरूकॉलोनी स्थित अस्पताल चारधाम के डॉक्टर केपी जोशी के अनुसार उनकी मुलाकात कुछ समय पहले आरोपित राकेश कुमार निवासी ऋषिनगर सहस्त्रधारा रोड से हुई थी। आरोप है कि राकेश ने उनसे एक जमीन का सौदा किया। जिसके एवज में उन्होंने राकेश को 35 लाख रुपये अदा कर दिए। यह रकम अलग अलग समय में आरोपित राकेश और उसके बेटे को दी गई थी। बाद में उन्हें पता चला कि जो दस्तावेज राकेश ने उन्हें सौंपा हैं वे फर्जी हैं। जिस पर उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ। डॉक्टर की शिकायत पर आरोपित राकेश और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।