देहरादून। नंदाष्टमी के मौके पर छह नंबर पुलिया स्थित नंदा देवी मंदिर से पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ भव्य नंदा देवी डोली यात्रा निकाली गई। यात्रा इंद्रप्रस्थ लेन, दुर्गा माता मंदिर आदि रास्तों से होते हुए मंदिर पहुंची।
इस दौरान कीर्तन मंडलियों के भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय था। मां नंदा के जागरों से श्रद्धालु भाव-विभोर थे और जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। हर कोई मां नंदा के दर्शन व मां की डोली को कंधे पर उठाने के लिए ललायित था। इस मौके पर नंदा देवी समिति की अध्यक्ष दीपा मुंडेपी, उपाध्यक्ष भुवनेश्वरी मुंडेपी, सचिव महावीर रावत, कोषाध्यक्ष प्रेम तनेजा, प्रभा जुयाल, मनोहर लाल जुयाल आदि मौजूद रहे।