देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश के वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत के खुलकर नाराजगी जताने के कई दिन बात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि लालढ़ांग-चिल्लर खाल मोटर मार्ग जरूर बनेगा वह प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से राज्य की जनता को काफी सुविधा हो जाएगी। इस मार्ग के निर्माण पर जो बाधाएं हैं, उसको दूर किया जाएगा। इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में भारत सरकार तथा एनजीटी को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान शीघ्र होगा। हालांकि इस मामले में डॉ. हरक सिंह रावत के रवैये पर उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए धैर्य रखा जाना चाहिए।