चम्बा/देहरादून। आप भले विश्वास न करे, लेकिन यह सच है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलकोटी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय मज्याड़ गांव के भवन जर्जर होते जा रहे हैं, जिन पर विद्यालय चलाना मुश्किल होता जा रहा है। बावजूद विभाग का ध्यान इस ओर नहीं है। ग्रामीणों ने विद्यालय के नये भवन बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग की है। प्रखंड के अंतर्गत राप्रावि सिलकोटी और राप्रावि मज्याड़ गांव के भवन जर्जर होते जा रहे हैं। विद्यालय की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं और छत का प्लास्टर भी उखड़ने लगा है। कई बार स्थिति यह हो जाती है कि जब बच्चे कमरों के अन्दर पढ़ाई करते हैं तो छत की बजरी उनके सिर पर गिर जाती है। दोनों विद्यालय की स्थिति एक जैसी है और दोनों एक ही ग्राम पंचायत सिलकोटी में हैं। करीब तीस साल पुराने विद्यालय भवन जर्जर होने से शिक्षक भी चिंतित हैं, वे मजबूरी में जर्जर भवन में बच्चों को पढ़ा रहे हैं।