देहरादून। वन विभाग के डीएफओ राजीव धीमान, यूसर्क के निदेशक डॉ दुर्गेश पंत और सेवानिवृत्त कर्नल हरी राज सिंह राणा ने ग्रामीणों के साथ मिल कर भोगपुर ग्राम सभा मे जल स्रोतों व वृक्षारोपण पर अहम जानकारियां साझा की। सीएम श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर सभा का आयोजन किया गया था। डीएफओ राजीव धीमान ने ग्रामीणों को क्षेत्र में बढ़ रही वन क्षेत्र की समस्या से निपटने व उसके बचाने में ग्रामीण वासियों से अपील की। वही यूसर्क के निदेशक डॉ दुर्गेश पंत ने जल स्रोतों व पेड़ों के वैज्ञानिक संरक्षण पर जानकारी साझा की। वही भूतपूर्व इकोटास्क फोर्स के सेवानिवृत्त कर्नल हरी राज सिंह राणा ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि राज्य में पहली सरकार है, जो जल, जंगल, जमीन की तरफ ध्यान दे रही हैं। ग्रामीणों ने मिल कर पूरी टीम को उन क्षेत्रों का भ्रमण कराया, जहाँ जल स्रोत दिन प्रतिदिन सूखते जा रहे है। भ्रमण की एक रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी जिसे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर उप समन्वयक, सोसियल मीडिया नीतिन रावत, महेन्द्र भट्ट, दीपक चन्द, तनुज रावत, आशीष, सुरेंद्र तोमर, मियाँ, ऋषभ, कुंठा इत्यादि मौजूद थे।