देहरादून। जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9वीं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल है। प्रवेश परीक्षा 19 मई को होगी।
एक मार्च से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से कुल 140 सीटों के लिए आवेदन होंगे। इस बार चमोली जिले में नौवीं कक्षा में कोई सीट रिक्त नहीं है। छात्र आवेदन पत्र ऑलाइन जमा कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया के बाद छात्र 19 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा में बैठना होगा। प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों को ही नौवीं कक्षा में प्रवेश दिए जाएंगे।
छात्र के लिए योग्यता: आवेदन करने वाले छात्र के लिए जरूरी है कि छात्र ने कक्षा 8वीं में सरकारी और सरकारी मान्यता स्कूल से पढ़ाई की हो। दिनांक 1 मई 2002 और 30 अप्रैल 2006 के बीच छात्र की उम्र होनी चाहिए। इससे ज्यादा या कम उम्र वाले छात्रों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस बारे में छात्र नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
खाली सीटें
अल्मोड़ा 12
बागेश्वर 1
चमोली –
चम्पावत 13
देहरादून 4
हरिद्वार 12
नैनीताल 30
पौड़ी 10
पिथौरागढ़ 36
रुद्रप्रयाग 8
टिहरी 5
उधमसिंह नगर 3
उत्तरकाशी 6
कुल 140