हरिद्वार/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन आध्यात्मिक यात्रा पर चार नवम्बर को देवभूमि के दौरे पर रहेगी। वे हरिद्वार व ऋषिकेश में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
यात्रा संयोजक सत्यप्रकाश रेशु ने बताया कि यशोदाबेन चार नवम्बर को ट्रेन से हरिद्वार पहुंचेगी। जशोदाबेन के साथ उनके निजी सचिव ओमप्रकाश नरवरिया, भाई प्रवीण मोदी, अशोक मोदी, खेतान मोदी, भाभी जशोदा व रेणुका मोदी भी होंगे। उनका कहना है कि जशोदाबेन की यह आध्यात्मिक यात्रा देश के उज्ज्वल भविष्य एवं भारत को विश्व महाशक्ति बनाने के लिए आयोजित की जा रही है। इसका किसी राजनीतिक दल या राजनीति से कोई संबंध नहीं है।
सत्यप्रकाश रेशु ने बताया कि चार नवम्बर को हरिद्वार पहुंचने के बाद वे ऋषिकेश के रवाना हो जाएंगी। जहां आध्यात्मिक गुरु रविशंकर व स्वामी सत्य चैतन्य के ऋषिकेश स्थित आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी।