देहरादून। केन प्रोटेक्ट फाउंडेशन व सुनंदा हास्पिटल द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्तन कैंसर की जांच कराई। चिकित्सकों ने जांच के साथ ही आवश्यक चिकित्सीय परामर्श भी दिया। शनिवार को शिमला बाईपास स्थित सुनंदा हास्पिटल में आयोजित शिविर में डा. स्वाति रंजन ने स्तन कैंसर से बचाव के तरीकों से अवगत कराया। साथ ही स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता लाने पर जोर दिया।